Rajasthan: सीएम भजनलाल ने बीजेपी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा, वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक
- byShiv sharma
- 19 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और उसके साथ ही अब प्रचार प्रसार का दौर भी शुरू हो चुका हैं। ऐसे में चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की हैं और प्रदेश की रिपोर्ट भी पेश की है। भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन प्रदेश की दस सीटों के लिए नामों की घोषणा अभी बाकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज भाजपा की बैठक होनी हैं और दिल्ली में अन्य मुद्दों के अलावा संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी। ऐसे में माना जा रहा हैं की आज या कल में राजस्थान से बाकी बचे 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।
pc- ndtv raj