Rajasthan: सीएम भजनलाल ने होली से पहले प्रदेश के समस्त जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों को दिया बड़ा तोहफा, जान ले आप भी उसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है, ऐसे में आज चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग जाएगी और उसक पहले राजस्थान सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मानदेय में यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसके लिए सभी जिला प्रमुखों, प्रधानों और सरपंचों को बधाई दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-ग्रामीण राजस्थान का विकास सुनिश्चित करने वाले सम्मानित जिला प्रमुख, प्रधान एवं सरपंचों के लिए रंगोत्सव के पर्व होली से पूर्व हमारी सरकार की तरफ से उपहार-जिला प्रमुख(जिला परिषद), प्रधान (पंचायत समिति), सरपंच (ग्राम पंचायत) का मानदेय प्रतिमाह निम्नानुसार बढ़ाया गया है।

मानदेय प्रतिमाह निम्नानुसार बढ़ाया गया है

जिला प्रमुख, जिला परिषद - 15180
प्रधान, पंचायत समिति - 10626
सरपंच , ग्राम पंचायत - 6072
मानदेय वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।

pc- patrika