Rajasthan: सीएम भजनलाल ने युवाओं को दिया बड़ा तोहफा, अब सरकारी नौकरी के लिए नहीं करना होगा ज्यादा....
- byShiv
- 24 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान में भजनलाल सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। जी हां अब प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही किया जाएगा। इस काम को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय होगा। इस डेडलाइन के अंदर काम पूरा करके ज्वाइनिंग देनी होगी।
इसलिए लिया गया फैसला
राजस्थान सरकार के इस फैसले को कई रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले से न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कारण अटकने वाली ज्वाइनिंग की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी। राजस्थान सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात जारी इस गाइडलाइन में बताया गया है कि नए नियम सभी 4 लाख पदों पर होनी वाली आगामी भर्तियों पर लागू होंगे।
सभी में लागू होगा ये नियम
राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं को भी इन नियमों के दायरे में रखा गया है। अभी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कर्मचारी चयन बोर्ड को काफी समय लगता है। इसका एक बड़ा कारण पर्याप्त कर्मचारी का अभाव है। मगर, नए नियम के अनुसार, अब हर हाल में 45 दिन में ज्वाइनिंग देना जरूरी कर दिया गया है। सरकार का यहा फैसला युवाओं के लिए बड़े काम का है। इस घोषणा के साथ ही युवाओं को अब सरकारी नौकरी की ज्वाइंनिंग में ज्यादा समय नहीं लगेगा और समय पर काम हो जाएगा।
pc- moneycontrol.com