Rajasthan: सीएम भजनलाल ने युवाओं के लिए बोल दी ये बड़ी बात, हर कोई हो रहा खुश
- byEditor
- 08 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी हैं और वो ये कि युवाओं को नौकरियाँ देने के संबंध में सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार ने अभी 70 हजार पदों पर भर्तियाँ करने की घोषणा की है और आने वाले समय में इससे कहीं ज्यादा भर्तियाँ की जाएँगी।
बता दें की राजधानी जयपुर में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के सपने तोड़े हैं, मगर उनकी सरकार युवाओं को निराश नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भाषण में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हिंदुओं को हिंसक कहने वालों को पता नहीं है कि हिंदू वो हैं, जो पेड़ की नदियों की और पर्यावरण की पूजा करते है।
इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने मॉनसून के मौसम में प्रदेश वासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील भी की। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक की घटना आम हो गई थी। पिछली सरकार में 19 भर्तियों में 17 के पेपेर लीक हुए थे।
pc- bhaskar