Rajasthan: सीएम भजनलाल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई साल में किया ये फैसला, खुशी से झूम उठे कर्मचारी....
- byShiv
- 11 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए तबादलों की राह खोली थी और इसके लिए 10 जनवरी की डेट फाइलन की थी। अब इस डेट को और आगे बढ़ा दिया गया है। जी हां भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों में खुश की लहर दौड़ पड़ी है। हाल ही विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगी रोक को 1 जनवरी से 10 जनवरी के लिए हटाया गया था। कल इसकी डेडलाइन थी। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने अब इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है। अब 15 जनवरी तक सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की जा सकेगी।
आपको बता दें कि तबादले पर प्रतिबंध हटने के बाद कई विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी हो चुकी है। हालांकि अब भी कई विभागों की तबादला सूची जारी नहीं हो सकी है।
pc- bhaskar