Rajasthan: बारिश मे बिगड़ी स्थितियों को देखने सड़कों पर निकले खुद सीएम भजनलाल शर्मा, तीन घंटे तक जयपुर में घूम घूमकर देखें हालात
- byShiv
- 13 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तेज बारिश का कहर जारी है। प्रदेश के सात जिलों में बाढ़ के हालत बने हुए हैं और अभी ये दौर आगे भी जारी रहने वाला है। आज भी कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येला और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से राजधानी जयपुर के हालत भी बुरी तरह बिगड़ गए हैं। यहां भी जगहों जगहों पर पानी भरा हैं और कई जगहों पर कटाव लग गए है। ऐसी स्थिति में खुद सीएम भजनलाल शर्मा भी मैदान में उतर गए है।
दिल्ली से आते ही फिल्ड में पहुंचे सीएम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर की सड़कों पर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। सीएम ने जयपुर में अतिवृष्टि इलाकों का करीब 3 घंटे तक जायजा लिया। वहीं इस दौरान उन्होंने जयपुर में दिख रही अव्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जताई। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में बारिश की वजह से अव्यवस्था देखी तो उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्थानीय विधायक भी साथ दिखें।
सीएम ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जगतपुरा में नंदपूरी अंडरपास पर जलभराव की स्थिति देखी। इसके बाद सीएम बी टू बाईपास होते हुए महारानी फ़ार्म दुर्गापुरा मानसरोवर और उसके बाद सीकर रोड पर स्थितियों का जायज़ा लिया। सीएम ने कई जगह व्यवस्थाओं के दुरुस्त नहीं होने पर अधिकारियों पर नाराजगी ज़ाहिर की। सीएम ने कहा जलभराव की स्थिति जल्द से जल्द ठीक होनी चाहिए। आपदा प्रबंधन कार्यों में तेज़ी लाई जाए।
pc- x.com