Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस स्टेडियम में किया झंडारोहण, प्रदेश के लोगों को किया संबोधित

इंटरनेट डेस्क। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशके लोगों को संबोधित भी किया। प्रदेश में अपने कार्यकाल की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने बड़ी बाते बोली। इससे पहले सीएम शर्मा ने बीजेपी कार्यकाल पहुंचकर ध्वजारोहण किया। जिसके बाद उन्होंने वीर जवान ज्योति पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया।

क्या कहा संबोधन में
इस मौके पर सीएम भजनलाल ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि अग्निवीरों को विशेष पैकेज दिया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए मिशन ओलंपिक शुरू किया गया है। साथ ही साथ 6 वृहद पेयजल परियोजनाओं का कार्य किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 183 शहरी क्षेत्रों में 5180 करोड़ के काम दो साल में होंगे। राइजिंग राजस्थान के आयोजन से प्रदेश निवेश का हब बनेगा। किसान पशुपालन के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के कार्य होंगे।

दौसा में दीया कुमारी ने किया ध्वजारोहण
वहीं 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दौसा जिले में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। भारत की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर की बड़ी चौपड़ पर भी तिरंगा फहराया। यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इसके पहले उन्हांेने सीएम अवास पर भी तिरंगा फहराया। उधर विपक्ष के मंच से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने झंडारोहण किया नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद ये पहला अवसर था। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे। दलीय राजनीति से परे बड़ी चौपड़ पर स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में भारी बारिश के बीच पक्ष विपक्ष के मंच से सियासी संदेश भी दिया गया।

pc- patrika,bhaskar,lalluram.com