Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी में पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम राजे सहित कई वीआईपी आए नजर
- byShiv
- 07 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर में गुरूवार को बड़े बड़े वीआईपी का आना जाना रहा। कारण था केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय का विवाह समारोह। इस दौरान कई दिग्गज राजनेता जोधपुर के उमेद भवन पहुंचे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्रियों सहित राजस्थान के कई बड़े भाजपा नेता भी पहुंचे।
कौन कौन पहुंचा शादी में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता जोधपुर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। मीडिया रिपेाटर्स की माने तो जोधपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर जोधपुर पहुंचे। इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलता है।
शिवराज सिंह ने वीडियो साझा किया
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार रात का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पुत्र कार्तिकेय और पुत्रवधू अमानत ने उन्हें उनके जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंट किया। वहीं भजनलाल शर्मा गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे राजकीय विमान से जोधपुर पहुंचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी भी थे। एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
pc- etv bharat