Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा किसानों को देंगे 160 करोड़ रुपए! लिस्ट में हैं क्या आपका भी नाम, ऐसे करें चेक

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा काम किया हैं और वो यह हैं कि किसानों को रबी फसल का बीमा क्लेम का भुगतान किया जाएगा। किसानों के खाते में साल 2023-24 के बीमा क्लेम की राशि ट्रांसफर की जाएगी। खबरों की माने तो पिछले साल कम बारिश और पाले से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ था। इसी के तहत किसानों को कुल 160 करोड़ रु. का भुगतान होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह भुगतान फसल कटाई प्रयोग के आधार पर होगा। किसानों को क्लेम दिलाने के लिए हाल ही में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने भी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की थी। सीएम ने उन्हें जल्द बीमा क्लेम स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया था।

किसान सभा के नेता रामकृष्ण छींपा का कहना है कि 2023-24 की रबी में अत्यधिक सर्दी, पाले और कम बारिश से सर्वाधिक नुकसान चने की फसल को हुआ है।

pc- abp news