Rajasthan: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने, गृह राज्य राजस्थान में उठ रहा सियासी तूफान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जब से इस्तीफा दिया है। इस बार बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है।  इसे लेकर धनखड़ के गृह राज्य राजस्थान में भी सियासत गर्म है। कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। खबरों की माने तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जगदीप धनखड़ ने बीजेपी नेताओं के दबाव में इस्तीफा दिया है।

भाजपा ने किया पलटवार
दूसरी तरफ बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि धनखड़ की बीमारी पर कांग्रेस को सियासत नहीं करनी चाहिए, सियासी खींचतान की जद में अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी आ चुके हैं। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उनके गृह राज्य राजस्थान के सभी लोग हैरान हैं।

गहलोत ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने कहा है कि धनखड़ की तरह ओम बिरला काफी दबाव में काम कर रहे हैं। उनके मुताबिक, धनखड़ का इस्तीफा राजस्थान का अपमान है, धनखड़ जैसे संघर्षशील नेता इतने भी बीमार नहीं हुए हैं कि वह आनन-फानन में पद छोड़ दें। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दखल देना चाहिए था और इस्तीफा को मंजूर नहीं होने देना चाहिए था।

pc- amritvichar.com