Rajasthan: ब्यूरोक्रेसी को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने, सोशल मीडिया पर बयानों का दौर जारी
- byShiv
- 30 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हो गई है। सरकार बदलने के 8 महीने बाद भी ब्यूरोक्रेसी के बड़े पदों पर बदलाव नहीं होने के बाद इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है। इस मामले में खुद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कह दिया कि उनकी सरकार के समय बीजेपी ने ब्यूरोक्रेसी पर आरोप लगाए थे, लेकिन अब तक भी उन अधिकारियों से ही काम चलाया जा रहा है और यह दिखाता है कि उनके समय की नियुक्तियां ठीक थीं।

महीने से नहीं हुए प्रमुख पदों पर तबादले
ब्यूरोक्रेसी को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान भाजपा ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी पर तमाम आरोप लगाए थे। भाजपा के साथी अनर्गल टिप्पणियां करते थे। गहलोत बोले कि आज सरकार के करीब 8 महीने हो जाने के बाद भी सरकार चलाने वाले प्रमुख पदों पर हमारी सरकार के समय लगाए गए अधिकारी ही काबिज हैं। यह दिखाता है कि हमारी सरकार द्वारा की गई नियुक्तियां पूरी तरह उचित थीं।

राजेन्द्र राठौड़ ने दिया जवाब
इस मामले में भाजपा के नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बीजेपी की तरफ से लगाए आरोप तर्कों और तथ्यों पर आधारित थे, जिनकी गहन जांच हो रही है। राठौड़ ने कहा कि जल्द ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी होगी। राठौड़ ने कांग्रेस की तत्कालीन सरकार और उसके मुखिया पर ब्यूरोक्रेसी का कांग्रेसीकरण करने के कुत्सित प्रयास का आरोप भी लगाया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकार लोक सेवकों का आकलन उनके काम के आधार पर करती है... न कि राजनीतिक नजरिये से।
pc- deccanchronicle.com,the print, ndtv raj