Rajasthan: कांग्रेस आज कर सकती हैं प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, नामांकन में बचे हैं अब दो दिन
- byShiv sharma
- 23 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की घोषणा हो चुकी है। 13 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं है। वहीं 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में आज कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
वैसे कांग्रेस के लिए कुछ सीटों पर समस्याएं दिख रही है। ऐसे में इन सात सीटों पर जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं उनमें दौसा से दीनदयाल बैरवा या फिर महेश शर्मा का नाम सामने आ रहा है, रामगढ़ से जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान, झुंझुनू से बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला, सलूंबर से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के नाम सामने आ सकता है।
वहीं जहां समस्या आ रही हैं उनमें सबसे ज़्यादा मुश्किल देवली -उनियारा, चौरासी और खींवसर हैं, जहां के संभावित नामों की बात की जाये तो यहां कांग्रेस सांसद हरीश मीणा के भाई नमोनारायण मीणा को टिकट मिल सकता है। चौरासी से महेश रोत या विक्रम कटारा को टिकट मिल सकता है, खींवसर सीट से कांग्रेस बिंदु चौधरी को टिकट दे सकती है।
pc- thedailyguardian.com