Rajasthan: कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव बनी लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद, ये रहा जीत का कारण

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं और ये भी पता चल चुका हैं की कौन अब देश में सरकार चलाने जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें की एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पीएम बनेंगे। ऐसे में राजस्थान में भी भाजपा का प्रदर्शन निराशानजक रहा है। लेकिन सीएम के गृहजिले भरतपुर से कांग्रेस की सीट पर चुनाव जीती संजना जाटव की चर्चा चारो और है। संजना ने भरतपुर सीट से जीत हासिल की है। भजन लाल शर्मा अपना गृह जिला भी नहीं बचा पाएं। 

क्यों हो रही संजना के नाम की चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब संजना का नाम चर्चा में हैं, क्योंकि वो सबसे कम उम्र की सांसद बन चुकी हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वह महज 25 साल की हैं। एक तरफ संजना की जीत की चर्चा है तो वहीं दूसरी तरफ उनका डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में संजना जमकर डांस कर रही है। लेकिन ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है।

गंगाजल अभियान चलाया था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भरतपुर - धौलपुर के जाट समाज द्वारा केंद्र में ओबीसी के आरक्षण की मांग कर आंदोलन किया था। केंद्र सरकार द्वारा जाट समाज की यह मांग नहीं मानी गई इसलिए आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज ने बीजेपी को हराने के लिए गंगाजल अभियान शुरू कर दिया था। हालांकि भाजपा की और से मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। यही वजह है कि भरतपुर जिले का जाट समाज बीजेपी के खिलाफ हो गया और कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव जीत गई।

pc- aaj tak