Rajasthan: प्रदेश में 10 साल बाद कांग्रेस की लोकसभा में वापसी, कई सीटों पर भाजपा तो कई पर आईएनसी की जीत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों कि गिनती अब लगभग पूरी हो चुकी हैं और कई सीटों के परिणाम भी आ चुके है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस को कई सीटों पर जीत मिली है। इस बसा कांग्रेस भी जीत हांसिल करने में सफल रही है। ऐसे में जान लेते हैं जीन सीटों के परिणाम आ चुके हैं उनके बारे में।

जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा को जीत मिल चुकी हैं, उन्होंने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास को हराया है।

इसके साथ ही दौसा सीट से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा जीत चुके है, उन्होंने कन्हैयालाल मीणा को हराया है।

राजसमंद से महिमा कुमारी चुनाव जीत चुकी हैं और, दामोदर गुर्जर को हराया है।

अजमेर से भागीरथ चौधरी को जीत मिल चुकी है। 

करौली धौलपुर से भजनलाल जाटन ने भाजपा की इंदुदेवी को हराया है। 

बारां-झालावाड़ से दुष्यंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। 

हनुमान बेनिवाल इंडिया गठबंधन से जीते, भाजपा की ज्योति मिर्धा को हराया

जालौर से वैभव गहलोत चुनाव हारे

चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी जीते

भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल जीते, कांग्रेस के सीपी जोशी को हराया

बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल जीते

जोधपुर सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को मिली जीत
 

 

pc- www.business-standard.com