Rajasthan: कांग्रेस का महाअधिवेशन, राजस्थान से अशोक गहलोत, पायलट सहित कई दिग्गज पहुंचे
- byShiv
- 08 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज अहमदाबाद में शुरू हो गया है। दो दिन तक यह अधिवेशन चलेगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता गुजरात पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि अधिवेशन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी पहुंच चुके हैं।
64 साल बाद कांग्रेस गुजरात में अपना अधिवेशन कर रही है. इससे पहले 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था। कांग्रेस के इस 64 वें अधिवेशन में पार्टी के दिग्गजों के साथ आगामी राजनीतिक रणनीतियों, पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आने वाले चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा की जाएगी।
राजस्थान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता आज की वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं।
pc- bhaskar live,ndtv raj