Rajasthan: प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर 4 जून को होगी मतगणना, सभी तैयारिया पूरी, दोपहर तक होगी स्थिति स्पष्ट

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावा के बाद अब परिणाम का इंतजार है। ऐसे में 4 जून को परिणाम आएंगे और उसके राजस्थान में चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी करली है। दो महीने चले चुनाव प्रक्रिया के बाद लोगों को परिणामों का सबसे ज्यादा इंतजार है। राजस्थान की 25 सीटों पर भी देश की निगाहें हैं, राजस्थान में पिछले दो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार परिणाम ऐसे नहीं आएंगे।

बता दें की 25 सीटों पर मतगणना को तैयारी पूरी है। परिणाम की बात करें तो सवाई माधोपुर सीट का परिणाम प्रदेश मे सबसे पहले आ सकता है। राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी और टोंक सवाई माधोपुर में 20 राउंड की गिनती होगी।

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। लोकसभा क्षेत्र के हिसाब से सबसे कम राउंड टोंक सवाई माधोपुर में 20 और सबसे अधिक राजसमंद में 28 राउंड की गिनती होगी। निर्वाचन विभाग ने काउंटिंग के लिए विधानसभावार टेबल लगाया है और उसी हिसाब से राउंड भी तय किए है। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा की गिनती अलग अलग होगी। बता दें की प्रदेश में 53 हजार 128 मतदान केंद्रों पर पड़े वोटों की गिनती के लिए 235 कक्ष तैयार किए गए हैं। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल और पोस्टल बैलट के लिए 790 टेबल लगाई गई है।

pc- www.tarunmitra.in