Rajasthan: कांग्रेस नेताओं के भाजपा में आने पर सीपी जोशी का बड़ा बयान, बोल गए ऐसी बात की राहुल गांधी भी हो जाएंगे....
- byEditor
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और उसके साथ ही एक जो सबसे बड़ी बात देखने को मिल रही हैं वो यह हैं की राजस्थान में कांग्रेस के कई नेता पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है और वो भी एक बड़ी संख्या में। हर दिन कोई ना कोई ऐसी खबर बनती ही रहती है। इस बीच कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी ने कटाक्ष किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीपी जोशी ने विपक्षी नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं में अपनी पार्टी के नेतृत्व के प्रति भरोसा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि लोग बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रहे हैं और इसी कारण वो भाजपा में शामिल हो रहे है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के मेवाड़ में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 19 मार्च को उदयपुर और जोधपुर में बीजेपी की क्लस्टर बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजदूगी कई लोगांे ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
pc- prokerala.com