Rajasthan Crime: पत्नी से करवाया कॉल और फिर बना लिया ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो, अब कर रहे उसे...
- byShiv
- 18 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अलवर के गोविंदगढ़ में एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है। इतना ही नहीं हर कोई यह भी कह रहा हैं की पैसांे के लिए लोग क्या क्या कर देते है। जी हां यहां साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल करके ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ऑस्ट्रेलियाई युवक के साथ हुई ठगी से जुड़ा हुआ है, ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 10 हजार डॉलर भी ट्रांसफर करवा लिए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने शिकायत पर मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर 30 मिनट में ठगों के ठिकाने पर पहुंच गई, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
खबरों की माने तो इस मामले में एएसपी तेज पाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से 15 दिसम्बर को एक युवक का कॉल आया, युवक ने रोते हुए कहा, हेलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं, मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं, अब मेरे पास पैसे भी नहीं हैं, लेकिन साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे हैं। घटना के बारे में जानकर पुलिस दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर गोविंदगढ़ के गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान पर पहुंची, इस दौरान पुलिस को देखते ही वहां से दो लड़क भाग गए, मकान में दो महिलाएं दिखीं, जिनसे पूछताछ की तो वे गाली-गलौज कर शोर मचाने लगीं और मोबाइल गेट के पास फेंककर भाग गईं।
बनाई थी फेेक आईडी
पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग ने मीनाक्षी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई थी। इसके बाद ठग ने भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और अपनी पत्नी से वॉइस कॉल पर बात करवाता, ताकि युवक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है। उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने करना लगा। ठग की पत्नी ऑस्ट्रेलियाई युवक को बार-बार कॉल करके रुपये की डिमांड कर रही थी, पैसे नहीं देने पर पुलिस में शिकायत करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देती रही।
pc- hindustan