Rajasthan Crime: दुल्हन ने शादी से पहले ही करवा लिया अपने मंगेतर से ये काम, उसका दोस्त भी रहा मौजूद, भाई ने कहा कटवा दी हमारी...
- byShiv
- 06 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई हैं। इस घटना के बारे में जानकार गांव ही नहीं आस पास के लोगो के भी होश उड़ गए। जी हां हाल ही में हुई एक बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमें घर की बेटी हेमा की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई है। पुलिस ने पहले हेमा के मंगेतर जितेंद्र और उसके साथी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। फिर पूछताछ के बाद हेमा को भी भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। वहीं पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये का सोना और 1.68 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
क्या हैं पूरा मामला
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 21 नवम्बर को प्रधानराम खींचड़ ने लूणी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रधानराम अपने परिवार के साथ पूना में रहते थे, जबकि उनके माता पिता और बहन मोकलासनी गांव में रहते थे। प्रधानराम ने बताया कि उसने घर में एक भारी तिजोरी रखी थी, जिसमें उनके और परिवार के आभूषण और नगदी रखे हुए थे। तिजोरी की चाबी उसकी मां के पास थी। 16 नवम्बर को प्रधानराम की बहन ने फोन करके बताया कि घर में काम करते समय अभिषेक और जितेंद्र चुपचाप घर आए और तिजोरी से आभूषण और नगदी चुरा लिए। जब उन्होंने तिजोरी की चाबी वापस रखी, तो प्रधानराम की बहन ने उन्हें देख लिया और दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
मिलकर दी वारदात को अंजाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की और जितेंद्र व अभिषेक को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जितेंद्र ने बताया कि उसकी सगाई प्रधानराम की बहन हेमा से हो चुकी थी और उसका घर आना जाना था। जितेंद्र और अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जो सोना चोरी किया, उसमें हेमा भी शामिल थी। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बैंकों से सोने को बरामद किया हैं। जितेंद्र और अभिषेक ने चोरी किए गए सोने को विभिन्न प्राइवेट बैंकों में गोल्ड लोन के लिए गिरवी रख दिया था। पुलिस ने 40 लाख रुपये का सोना बरामद किया, जबकि 30 तोला सोना अभी भी बरामद होना बाकी है।
pc- uptak