Rajasthan Crime: नाबालिग को फ्रेंड के साथ घूमना पड़ गया महंगा, चार दोस्तों ने मिलकर कर दी हदें पार, पुलिस को लेकर दी धमकी
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही हर कोई हैरान और दंग है। लोगों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता लगा तो वो परेशान हो गए। जी हां यहां एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की को उसका ही नाबालिग दोस्त अपने साथ घूमाने के लिए लेकर गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही चार लड़के उन्हें सुनसान जगह मिले। जिन्होंने दोनों को डरा धमकाकर लड़की के साथ गैंगरेप किया। अब पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग और एक आरोपी को डिटेन किया है।
डराकर किया गैंगरेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाके का बताया जा रहा है। लड़की के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी 16 साल की लड़की अपने 17 साल के दोस्त के साथ घूमने के लिए निकली। शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर नदी के एरिया में पहुंचे तो वहां सुनसान इलाके में लड़की और लड़के को चार लड़के मिले। जिन्होंने पहले तो दोनों को धमकाया और फिर जान से मारने की धमकी देकर लड़की के साथ गैंगरेप किया।
दो लड़कों को किया डिटेन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रेप की घटना के बाद इन सभी लोगों ने पुलिस को जानकारी देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद लड़की बदहवास हालत में घर पर पहुंची और इसके बाद अपने घर वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिवार वाले पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की और दो नाबालिग लड़कों को डिटेन कर लिया और इसके बाद एक आरोपी को चित्तौड़गढ़ से पकड़ा है।
pc- tv9