Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर दो दिन में होगा फैसला, भजनलाल सरकार उठा सकती हैं यह कदम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में जमकर धांधली हुई है। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग किरोड़ीलाल मीणा सहित कई लोग कर चुके है। ऐसे में अब सरकार का मंथन जारी है। इस मामले में 6 सदस्यीय समिति समीक्षा कर रही है और अब इसका फैसला 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो समिति सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मंत्रियों की मंत्रणा के बाद कमेटी अगले दो दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई है कि रद्द करने के क्या परिणाम होंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो खींवसर ने कहा कि अधिकारियों से चर्चा का दौर खत्म हो चुका है। परीक्षा के संबंध में कमेटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसके अध्ययन के बाद फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।  

pc- bhaskar