Follow Us:

Rajasthan: 5 जनवरी से दिल्ली जयपुर हवाई सेवा होगी बंद! राइजिंग राजस्थान समिट में गडकरी ने कहा- इंवेस्ट करो तो अच्छा, नहीं करो तो अच्छा

इंटरनेट डेस्क। राइजिंग राजस्थान समिट का आज आखिरी और अंतिम दिन है। इस समिट के दूसरे दिन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी जयपुर पहुंचे और राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के लिए कई नई सड़क परियोजनाओं की घोषणा भी की। ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हवाई सेवा जल्द बंद हो सकती है क्योंकि एक्सप्रेस-वे से सफर ज्यादा तेज होगा।

क्या कहा गडकरी ने 
मीडिया रिपोर्टस की माने तो गडकरी ने बताया कि नागपुर में जल्द ही बिना कंडक्टर वाली बस सेवा शुरू होगी, जिसमें लग्जरी सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि कंडक्टर वाला सिस्टम अब नहीं चल सकता। गडकरी ने यह भी दावा किया कि 5 जनवरी से दिल्ली-जयपुर हवाई सेवा बंद हो जाएगी। उनका तर्क था कि एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जयपुर अब सिर्फ सवा दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा, जबकि हवाई जहाज से जाने में ज्यादा समय लगता है। एयरपोर्ट पहुंचने, बोर्डिंग, और घर तक जाने का समय मिलाकर हवाई यात्रा लंबी हो जाती है।

इनवेस्टरों से क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गडकरी ने निवेशकों से सड़क परियोजनाओं में निवेश की अपील की। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी इसमें निवेश का मौका मिलेगा। लगभग 25 प्रतिशत निवेश छोटे निवेशकों का होगा। उन्होंने कहा, अब हमने तय किया है कि हम गरीब लोगों को धनवान बनाएंगे। हम इस तरह की योजना ला रहे हैं, जिसमें करीब 25 प्रतिशत का निवेश छोटे लोगों का होगा। गडकरी ने आगे कहा, यहां निवेशक बैठे हैं। मैं बहुत आदर के साथ कह रहा हूं, इसे मेरा घमंड नहीं समझे। आप इंवेस्ट करो तो अच्छा, नहीं करो तो अच्छा। लोग पैसा देने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं।

pc- navbharat