Rajasthan: धीरेंद्र शास्त्री ने बता दिया की इस बार जोधपुर में किसकी होगी सीट, गजेंद्र सिंह-करण सिंह में से किसकी निकली पर्ची....
- byEditor
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। बागेश्वर धाम के पीठाश्वीर धीरेंद्र शास्त्री को कौन नहीं जानता हैं, उनके नाम के चर्चे ऐसे हैं जो हर जगह हैं, हजारों लाखों लोग उनके एक मात्र कहने पर इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे में बाबा अब राजस्थान के जोधपुर पहुंचे हैं और इस बार के लोकसभा चुनावों में जोधपुर सीट से कौन चुनाव जीतने वाला हैं बाबा ने यह भी बता दिया है। जी हां बता दे ंकी आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जोधपुर सीट पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
जानकारों का मानना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को जोधपुर सीट पर जीत हासिल करने लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और इसका कारण खुद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह और उनकी पार्टी के ही नेता हैं जो उनका विरोध कर चके हैं, हालांकि सीएम ने मामले का पटाक्षेप करवा दिया हैं लेकिन ऐसी बातों को भूलता कौन है। ऐसे में यहां से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत आसान नहीं होने वाली है।
यहां से कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है, पिछली बार कांग्रेस ने यहां से वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था, लेकिन वो हार गए थे। ऐसे में अबकी बार प्रत्याशी को ही बदल दिया गया है।
इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाश्वीर धीरेंद्र शास्त्री भी जोधपुर पहुंचे जहां उनका गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्वागत किया। इस सीट को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चुनाव परिणाम के बारे में अनुमान जाहिर करने के लिए पर्ची भी निकाली, उन्होंने पर्ची निकालते हुए कहा कि भारत आगे जा रहा है, कालांतर में जोधपुर में भी जय-जय होगी।
pc- tv9