Rajasthan: डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप, आरएसएस के पदाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में....फैसले हो रहे प्रभावित
- byShiv
- 21 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते है। उन्होंने एक बार फिर से भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि आरएसएस के पदाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य मंत्रालयों के अंदर से काम कर रहे हैं, जिससे सभी सरकारी फैसलों को प्रभावित किया जा रहा है।
खबरों की माने तो डोटासरा ने कहा, निर्वाचित प्रतिनिधियों चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, उनके काम और जनता के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार केवल आरएसएस के निर्देशों पर काम कर रही है, उसके लोग मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में तैनात हैं।
खबरों की माने तो उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता के हितों की उपेक्षा कर रही है और आरएसएस के इशारे पर एक छिपी हुई सत्ता चला रही है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
pc- aaj tak