Rajasthan: 'लेटरल एंट्री' के मुद्दे पर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- सत्तारूढ़ दल की साजिश को कांग्रेस ने किया नाकाम
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। लेटरल एंट्री के मुद्दे पर केंद्र सरकार को यूटर्न लेना पड़ा है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं ने लेटरल एंट्री के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल की साजिश को कांग्रेस ने नाकाम कर दिया है। बता दें कि विपक्ष के विरोध और केंद्र के अनुरोध के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने नौकरशाही में लैटरल एंट्री के जरिये भर्ती के लिए जारी नवीनतम विज्ञापन को रद्द कर दिया।
इधर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, संघ लोक सेवा आयोग की लेटरल एंट्री सामाजिक न्याय की अवधारणा के विरुद्ध भाजपा की सोची-समझी साजिश थी, जिसे कांग्रेस पार्टी ने नाकाम कर दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हमेशा दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है एवं आरक्षण की रक्षा की है।
pc- deshbandhu.co.in