Rajasthan: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण में अब गई डॉ. सुधीर भंडारी कि कुर्सी, हटाएं गए SOTO चेयरमैन पद से
- byEditor
- 08 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण अब बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में कई बड़ बड़े डॉक्टरों को अपने पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया है। वहीं अब एक और बड़ी कार्रवाई इस मामने में हुई है। पहले बता दें कि इस मसले में अब तक चिकित्सा विभाग ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
वहीं अब खबरें हैं कि राजस्थान में मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने के मामले में सरकार ने डॉ सुधीर भंडारी को स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के सुचारू संचालन के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले को सीएम तक पहुंचने के बाद एक्शन लिया गया है। इस मामले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया हैं और अब एक्शन लिया जा रहा है।
बता दें की इसी मामले में इससे पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ अचल शर्मा को पद से हटाया गया था। आगे भी इसमें कार्रवाई होती रहेगी। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग और उत्तक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध को समुचित प्राधिकारी नियुक्त किया है। एसीपी क्राइम के समुचित प्राधिकारी नियुक्त होने से इस प्रकरण में आपराधिक दृष्टि से जुड़े पक्षों पर भी गहन जांच-पड़ताल कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई संभव हो सकेगी।
pc- drsudhirbhandari.co.in, abp news