Rajasthan: हीटवेव और बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, कक्षा 9 से 12 वीं का बदला समय

इंटरनेट डेस्क। गर्मी का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में राजस्थान के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस हीटवेव और बढ़ती धूप के चलते ही लोगों का हाल-बेहाल हो रहा है। ऐसे में दिन में चलने वाली गर्म हवा और धूप से लोग दिन में भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है।

वहीं हीटवेव के चलते आगामी तीन दिनों में गर्मी के तेवर और भी तीखे होने के कारण करौली जिला मुख्यालय के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों में आज से यानी 9 मई से 11 मई तक छोटे बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। हीटवेव के अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 8 तक, सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी के आदेश जारी किये है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो हीटवेव और भीषण गर्मी के खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का तीन दिन का अवकाश और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के स्कूल समय में परिवर्तन किया है। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का स्कूल समय सिर्फ 11.30 बजे तक रहेगा।

pc- bhaskar