Rajasthan: कड़ाके की ठंड के कारण इन जिलों की स्कूलों में 16 जनवरी तक रहेगा अवकाश
- byhanumnan
- 15 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी भी कड़ाके की सर्दी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है। आज से राजस्थान के मौसम में फिर से बड़ा बदलाव आने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण प्रदेश में सर्दी का प्रभाव पड़ेगा। आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर अजमेर, कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। मावठ होने से प्रदेश में एक बार फिर से प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। इसी को देखते हुए प्रदेश केकई जिलों में स्कूलों में 16 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है। खबरों के अनुसार, बूंदी, डूंगरपुर और अजमेर में 16 जनवरी तक स्कलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इन तीन जिलों में घोषित किया गया है अवकाश
बूंदी में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की है। यहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए ही अवकाश घोषित किया गया है। वहीं डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आंगनवाड़ी केंद्र समेत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में अवकाश का ऐलान किया है। अजमेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए 16 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है।
PC: hindi.news18