Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की रेड, डोटासरा ने कहा वो कांग्रेस का बब्बर शेर हैं....
- byShiv
- 15 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड डाली है। यह कार्रवाई 50,000 करोड़ रुपये के चर्चित पीएसीएल चिटफंड घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।
छापेमारी के दौरान खाचरियावास ने कहा कि मैं लगातार भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता हूं, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है।
लेकिन भाजपा नेताओं को भूलना नहीं चाहिए कि आज उनकी सरकार है, जब राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी, तो भाजपा नेताओं का क्या होगा ये उन्हें सोचना चाहिए, उन्होंने स्पष्ट किया मेरी इस चिटफंड घोटाले में कोई भूमिका नहीं है।
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा आईफा के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं, जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे। इसलिए ये रेड हो रही हैं, वो बब्बर शेर है।