Rajasthan: शिक्षा मंत्री ने कहा राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन हुआ दोगुना

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया हैं और वो ये कि  सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन दो गुना से ज्यादा बढ़ा है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले साल लगभग पांच लाख बच्चों का नामांकन हुआ था। इस साल 12 लाख 27 हजार बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में हुआ है।

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। हमारे परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि कोटा में 265 छात्रों ने 93 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया। 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान का शिक्षा विभाग लगातार प्रगति कर रहा है। पहले प्रदेश का शिक्षा विभाग 13वें रैंक पर था, जो तीसरे नंबर पर आ गया है।

pc- aaj tak