Rajasthan: EO/RO भर्ती परीक्षा-2022 रद्द, आरपीएससी दोबारा से करवाएगी यह परीक्षा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी कई भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक का मामला गर्माया हुआ है। ऐसे में  पेपर लीक और नकल के प्रकरण के चलते ईओ/आरओ भर्ती परीक्षा-2022 को रद्द कर दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरपीएससी ने बताया कि यह परीक्षा दोबारा होगी। कुल 111 पदों के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल के सबूत मिले थे। एसओजी  की जांच में इन गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी। साथ ही इस मामले में अब तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

अब इसी के आधार पर आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में तथ्यों के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आरपीएससी ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।

pc -rpsc.rajasthan.gov.in