Rajasthan: 29 मार्च से किसान करेंगे नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम, सरकार को दिया 28 मार्च तक मांगे मानने का समय
- byShiv
- 25 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी होती दिख रही हैं और वो ये किसानों ने सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न मांगो को लेकर किसानों का नेशनल हाईवे 911 पर जारी महापड़ाव स्थगित हो गया है। प्रशासन और किसानों के बीच हुई दूसरे दौर की बातचीत के बाद महापड़ा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
हालांकि, किसानों ने इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को 28 मार्च तक का समय दिया है। किसानों का कहना हैं कि अगर तय समय तक उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो 29 मार्च को नेशनल हाईवे जाम और रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोकने जैसा कड़ा कदम उठाया जाएगा।
किसानों ने मांग की है कि उन पर दर्ज झूठे मुकदमे 28 मार्च तक वापस लिए जाएं। इसके अलावा क्षेत्र में पानी चोरी की घटनाओं पर इरिगेशन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों ने सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग रखी है ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
pc- moneycontrol.com