Rajasthan: पिता ने बेटी को शादी की पहली वर्षगांठ दिया ऐसा तोहफा की जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश, मिली अब उसकी....
- byEditor
- 06 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। घर वालों की मर्जी के बिना शादी करना लड़की को इतना भारी पड़ सकता है उसने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा और उस लड़की को इसकी सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। जी हां राजस्थान के झालावाड़ में एक लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर शादी कर ली थी। वह पिछले एक साल से अपने पति के साथ रह रही थी। लेकिन उसे लगा की घर वाले सबकुछ भूल चुके होंगे और उससे बस यहीं गलती हो गई और फिर उसे उसके करें काम की सजा घर वालो ने ही दे दी।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लड़की इस बार वह अपनी शादी की पहली वर्षगांठ धूमधाम से परिवार के साथ मनाना चाह रही थी। उसे लगा था कि उसके घरवाले सबकुछ भूल चुुके होंगे। लेकिन मैरिज एनिवर्सरी आने से पहले ही उसके घरवालों ने उसकी हत्या कर जला दिया। राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहने वाली शिमला नाम की युवती की हत्या का मामला अब बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने उसके माता-पिता भाई और परिवार के कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
हत्या कर जला दी थी लाश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो झालावाड़ में शिमला नाम की लड़की की हत्या करके उसकी लाश को परिवार के लोगों ने जला दिया था। उसका अपहरण बारां जिले के हरनागदा शाह जी थाना क्षेत्र से किया गया था। पिछले साल 17 जुलाई को उसने अपने प्रेमी रविंद्र से शादी कर ली थी, लेकिन परिवार को इस बारे में नहीं बताया था। कुछ दिन पहले शिमला घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला वह रविंद्र नाम के युवक के साथ रह रही है।
pc- english.mathrubhumi.com