Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का आज दूसरा चरण हैं और राजस्थान की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। बता दें की प्रदेश में लोकसभा की 12 सीटों पर पर 19 अप्रैल को पहले ही वोटिंग हो चुकी है। ऐसे में राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण में आज 13 सीटों पर  वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शुक्रवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें दो करोड़ 80 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। 

वहीं आज जिन संसदीय सीटों के लिए मतदान हो रहा हैं उनमें - टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल हैं। वहीं आज के चुनाव में वसुंधरा राजे ने अपने प्रपोत्र के साथ मतदान किया है। बता दें वसुंधरा के प्रपोत्र ने आज पहली बार मतदान किया है। 

इधर कोटा में शिक्षामंत्री मदन दिलावर मतदान किया है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अलावा वैभव गहलोत ने भी मतदान किया है। उधर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा-आज वोट के लिए प्रस्थान करने से पहले बेटे वैभव गहलोत को विजय का आशीर्वाद प्रदान किया। आप सभी से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और न्याय के लिए वोट करें। वहीं केंद्रीय मंत्री शेखावत की धर्मपत्नी नोनद कंवर, पुत्रियां सुहासिनी शेखावत, सुरंगमा शेखावत ने भी मतदान किया। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी परिवार के साथ में मतदान किया है।  

pc- hindustan