Rajasthan: गहलोत ने बेट के वैभव के लिए खेला इमोशनल कार्ड, पहली बार पत्नी के साथ पहुंचे वोट मांगने
- byEditor
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में इस बार राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव के लिए खूब चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस बार वो चाहते हैं की कैसे भी उनका बेटा ये चुनाव जीत जाए। बता दें की इस बार कांग्रेस ने जालोर सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को टिकट दिया। पिछले चुनावों में वैभव में जोधपरु सीट से हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इस बार सीट बदली गई है। इस बार गहलोत भी चुनाव जीतने के लिए इमोशनल कार्ड खेल रहे है। गहलोत ने वैभव के नामांकन के दिन जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी आज तक कभी भी और कहीं भी चुनाव सभा में नहीं जाती। पहली बार बेटे के लिए जालोर में चुनाव सभा में आई है।
उन्होंने कहा की अब हम दोनों वैभव गहलोत को आपके सुपुर्द कर रहे हैं। अब आपके ऊपर है, आप उसको कैसे कामयाब करते हो। चुनावी सभा में गहलोत ने वैभव के लिए भावुक अपील करते हुए कहा कि यहां की जनता वैभव के लिए नहीं बल्कि, अंबेडकर का संविधान बचाने के लिए वोट दें।
pc- indianexpress.com