Rajasthan: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए खुशखबरी, सरकार इस काम के लिए करेगी 25,000 रुपये मासिक तक का भुगतान
- byShiv sharma
- 07 Jan, 2025
PC:freepressjournal
राजस्थान की भजनलाल सरकार सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नियुक्त करेगी। इसके लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नई ब्रॉडकास्टर पॉलिसी जारी की गई है।
नियुक्त किए गए इन्फ्लुएंसर्स को इसके लिए 25000 रुपए तक का मासिक भुगतान किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी इस पॉलिसी में नए ब्रॉडकास्टर्स के लिए उनके सब्सक्राइबर बेस के आधार पर दो कैटेगरी बनाई गई हैं।
एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कैटेगरी ए में आएंगे और उन्हें 25000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे, जबकि कम से कम 7 हजार से 1 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर्स कैटेगरी बी में आएंगे और उन्हें हर महीने 15000 रुपए मिलेंगे।
जिला स्तर पर हर कैटेगरी में एक नया ब्रॉडकास्टर चुना जाएगा, जबकि संभाग स्तर पर कैटेगरी ए में दो और कैटेगरी बी में एक ब्रॉडकास्टर होगा। चयनित इन्फ्लुएंसर्स जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी के अधीन काम करेंगे, जो मेंटर के तौर पर इन नए ब्रॉडकास्टर्स के काम की निगरानी करेंगे। विभाग इन नए ब्रॉडकास्टर्स को कंटेंट कृष्ण, वीडियो-ऑडियो एडिटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया प्रबंधन और ब्रांडिंग आदि जैसे कौशल हासिल करने में भी मदद करेगा।