Job and Education
Rajasthan: सरकार चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर करेगी भर्ती, चिकित्सा मंत्री ने किया ऐलान
- byEditor
- 20 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। उनके इस ऐलान के बाद युवाओं में खुशी की लहर है। बता दें की बजट में सरकार ने 4 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है।
बता दें की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने 10 जुलाई को बजट पेश करते हुए राजस्थान में पांच साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी। वित्तमंत्री ने उस दौरान कहा था कि इस साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने विधानसभा में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। मंत्री खींवसर ने कहा कि चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनएचएम में 21500 पदों पर सरकार भर्ती कर रही है।
pc- abp news