Rajasthan: सरकार 25 हजार लोगों को जल्द देगी इस विभाग में नौकरी, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। आप राजस्थान में रहते हैं और सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां राज्य में जल्द ही सफाई कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भजनलाल सरकार में स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के परीक्षण के बाद जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में करीब 25 हजार सफाई कर्मी के पदों के लिए एक मार्च को विज्ञप्ति जारी की गई थी। राज्य में 24 हजार 797 सफाई कर्मी के पदों पर भर्ती के लिए कुल 9 लाख 20 हजार 442 आवेदन प्राप्त हुए थे। 

ऐसे में विधायक रामनिवास गावडिया के सवाल पर स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नियुक्ति के लिए निर्धारित नियमों के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर होने के कारण भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था। हाई कोर्ट के फैसले के परीक्षण के बाद जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

pc- moneycontrol.com