Rajasthan: सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठेंगे आप भी
- byShiv
- 15 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की भर्ती निरस्त हो जाने के बाद एक बार फिर से सफाईकर्मियों की भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इसके अनुसार राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती का पैटर्न बदलने वाला है। नई व्यवस्था के अनुसार राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती पहले संविदा के आधार पर होगी।
मीडिया रिपोटर्स माने तो संविदा पर नियुक्त हुए कर्मियों के काम-काज की समीक्षा हर तीन महीने पर होगी। रिव्यू में काम में लापरवाही मिलने पर नौकरी खत्म भी की जा सकती है। इस बात की जानकारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी।
खबरों की माने तो मंत्री ने बताया कि राजस्थान में 2025 में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती करेंगे। शुरुआत में 2 साल के लिए संविदा पर भर्ती करेंगे,. हर तीसरे महीने उनके काम की समीक्षा होगी। जो इमानदारी के साथ काम करेगा, उसे आगे रोजगार का अवसर देंगे। फिर दो साल बाद उन्हें स्थायी नियुक्ति देंगे। खर्रा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को लेकर नए सिरे से विज्ञप्ति शुरू की जाएगी।
pc- patrika