Rajasthan: कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर यह क्या बोल गए डोटासरा, गहलोत और पायलट सुनेंगे तो हो जाएंगे....
- byEditor
- 14 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी हैं और इस लिस्ट में राजस्थान से पहली बार में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गई है। कुछ मौजूदा विधायकों को भी पार्टी ने टिकट दिया है। इसके साथ ही पार्टी की और प्रदेश के पूर्व सीएम के बेट वैभव गहलोत को भी टिकट दिया गया है। बता दें की इस बार उन्हें जालौर सिरोही से टिकट मिला है।
इधर टिकट वितरण के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जिन उम्मीदवारों को चुना है, उनका लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बहुत अच्छा और भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने कहा की जिन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, वे बहुत मजबूत नेता हैं और उनका लोगों से बहुत अच्छा जुड़ाव है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटसरा ने कहा जो टिकट डिक्लेयर हुए हैं वो बहुत ही मजबूत लोग हैं, कांग्रेस के नेता है। लोगों के बीच में रहते हैं।
कांग्रेस ने प्रदेश से इन्हें बनाया लोकसभा उम्मीदवार
1.चूरू- राहुल कस्वां
2. बीकानेर- गोविंदराम मेघवाल
3. झुंझुनू- बृजेंद्र ओला
4. अलवर- ललित यादव
5. भरतपुर- संजना जाटव
6. टोंक- हरीश चंद्र मीणा
7. जोधपुर- करन सिंह उचियारडा
8. जालोर- वैभव गहलोत
9. चित्तौड़गढ़- उदय लाल आंजना
10. उदयपुर- तारा चंद मीणा