Rajasthan: आपके पास भी हैं राशन कॉर्ड तो आपके लिए हैं ये खबर, अगस्त महीने में राशन डीलर नहीं....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राशनकॉर्ड धारकों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है और इसका कारण यह हैं की प्रदेशभर के राशन डीलर एक अगस्त से हड़ताल पर हैं। इस कारण राशन की दुकानों के बंद होने के कारण पात्र लोग राशन लेने के लिए भटक रहे हैं। जिससे प्रदेश के 4 करोड़ लाभार्थियों पर संकट छा गया है।

वैसे राशन कि दुकानों पर स्टाक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन दुकानों के नहीं खुलने से राशन लेने आए लोगों को वापस निराश लौटना पड़ा। बता दें कि योजना के पात्र हर परिवार के हर सदस्य को पांच किलो के हिसाब से गेहूं मिलता है। लेकिन राशन विक्रेताओं द्वारा दुकाने बंद रखे जाने से लोगों को गेहूं नहीं मिल रहा है। 

राशन डीलरों की ओर से राज्य सरकार को भेजे गए ज्ञापन में कई मांगों को शामिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राशन डीलर को 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन देने सहित गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने, गत छह माह का केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार का बकाया कमीशन दिए जाने सहित कई मांगे की हैं।

pc- inn24news.in