Rajasthan: 4 जून को ही तय होगा की भजनलाल शर्मा सीएम रहेंगे या फिर कोई संभालेगा इस पद को, चल पड़ी हैं नई चर्चा....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव राजस्थान में संपन्न हो चुके हैं और उसके साथ ही अब परिणाम का इंतजार हर किसी को हैं। ऐसे में चुनाव के पूर्व राजस्थान में भाजपा के नेता तो यह दावा कर रहे हैं की उनकी पार्टी 25 सीटें जीतने जा रहे ही है। लेकिन खुद गृहमंत्री अमित शाह भी यह मान चुके हैं की इस बार राजस्थान में सीटे घट सकती है। ऐसे में में अमित शाह के बयान के बाद रिजल्ट से पहले ही अंदरखाने विरोधी धड़ा सक्रिय हो गया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब तो यह भी चर्चा चल पड़ी हैं की अगर चुनाव परिणाम सही नहीं आए तो सीएम भजनलाल शर्मा का क्या होगा। यह माना जा रहा हैं लोकसभा चुनाव परिणाम तय करेगा कि उनकी सीएम की कुर्सी रहेगी या जाएगी। शायद इसलिए भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता से ज्यादा ताकत झोंकी है। इतना ही नहीं वह अब राजस्थान के बाहर भी बीजेपी के कैंपेन में लगे हुए हैं। वो राजस्थान के बाद हैदराबाद, महाराष्ट्र, एमपी, छत्तीसगढ़  में भी चुनावी प्रचार कर रहे है। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ पहले ही कर चुके हैं। 

वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट हारने पर मंत्री पद से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी है। लेकिन दौसा से ही भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा भी कह चुके हैं की किरोड़ी लाल को सीएम होना चाहिए। इस चर्चा के बाहर आने के साथ ही सियासी जानकार बयान के अलग-अलग मायने निकाल रहे है और सियासी हलचल भी मची हुई है। हालांकि, सियासी जानकारों का कहना है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद ही सियासी तस्वीर साफ हो पाएगी।

pc- abhayindia.com