Rajasthan: कंगना ने किया कैलाश चौधरी के लिए रोड शो, लेकिन लगने लगे रविंद्र सिंह भाटी के नारे, फिर जो हुआ....
- byShiv sharma
- 25 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए कल दूसरे चरण का मतदान हैं और ऐसे में अब चुनाव प्रचार थम चुका है। लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरा दम खम दिखा दिया। ऐसे में राजस्थान की 13 सीटों पर भी कल ही मतदान होगा। इनमें से एक सीट बाड़मेर-जैसलमेर पर भी बुधवार को रोड शो हुआ और इस रोड शो में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शो किया।
बता दें की जैसलमेर में तय कार्यक्रम के अनुसार, हनुमान चौराहा से उनका यह रोड शो सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन वे तीन घंटे देरी से यहां पहुंचीं। इसके बाद अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री खुली जीप में सवार हुए और गड़ीसर सर्किल की तरफ प्रचार करते हुए निकले। कुछ दूर चलते ही समर्थकों की भीड़ में भाटी-भाटी के नारे गूंजने लगे, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
बता दें की इसका का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें की यहां भाटी-भाटी के नारों का कनेक्शन रविंद्र सिंह भाटी से है जो बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। बता दंे कि इस बार इस सीट पर भाजपा के लिए मामला मुश्किल लग रहा है। लेकिन भाजपा ने भी यहां मोदी से लेकर योगी और कंगना तक को मैदान में उतार दिया है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी ने कंगना के राजस्थान दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा था कि भाजपा ने यदि 5 साल बाड़मेर जैसलमेर की जनता के लिए काम किया होता तो आज फिल्मी स्टारों से प्रचार करवाने की जरूरत नहीं होती।
pc- www.rajasthantak.com