Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत पर किरोड़ीलाल का बड़ा आरोप, पीएम मोदी के खिलाफ रची जा रही साजिश

इंटरनेट डेस्क। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधयक किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो बिल संसद में आने वाला है, उससे पहले आल इंडिया मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सलमान खुर्शीद समेत कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिमों को भड़का रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी ने कहा कि कई प्रभावशाली लोगों ने वक्फ बोर्ड की जमीन को बेंच दिया है। आदिवासियों की जमीन को वक्फ की जमीन बताकर बेच डाला गया है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आमेर और किशनपुरा में 900 बीघा ज़मीन पर अवैध कब्जा कर समुदाय विशेष को वहां पर बसा दिया है। 

इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मंदिर की ज़मीन पर कब्जा कर अवैध रूप से कालोनी बसा दी गई है। किरोड़ी लाल मीणा ने दो वीडियो मीडिया के सामने रखे है, जिसमें बताया कि मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर समुदाय विशेष को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

pc- rajasthantak