Rajasthan: जाने कब होंगे राजस्थान में 6 सीटों पर उपचुनाव, ये रही पूरी की पूरी डिटेल

इंटरनेट डेस्क। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दो राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इन दो राज्यों में जम्मू कश्मीर और हरियाणा शामिल है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद थी की आयोग राजस्थान सहित और राज्यों में होने वाले उपचुनावो की घोषणा भी करेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है।

राजस्थान की इन 6 सीटों पर होगा उपचुनाव

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट के साथ, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव 2024 में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी विधायकों के चुनाव लड़ने और सांसद चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वहीं हाल ही भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद सलूम्बर विधानसभा सीट भी खाली हो चुकी हैं इस स्थिति में यहा भी विधानसभा उपचुनाव होना है।

बीजेपी के पास हैं 114 सीटें

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में से वर्तमान में बीजेपी के पास 114 सीटें हैं। नवंबर 2023 में 199 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इनमें से सलूंबर सीट पर बीजेपी विधायक का निधन होने पर एक सीट कम हुई है। वैसे अब राजस्थान में उपचुनाव महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ होेंगे जो दिवाली के बाद होने है।

pc- india tody,