Rajasthan: जान ले कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागड़े जो बने हैं राजस्थान के राज्यपाल, 13 साल की उम्र में ही जुड़ गए थे.....
- byShiv
- 29 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल समाप्त हो चुका हैं और उनके स्थान पर अब राष्ट्रपति ने नए राज्यपाल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में अब हरिभाऊ किसनराव बागड़े शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें की बागड़े महाराष्ट्र के भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके है।

कौन हैं बागड़े, जो बने हैं राजस्थान के के राज्यपाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शनिवार रात को इनके नाम की घोषणा हुई थी। हरिभाऊ किसनराव बागड़े महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री भी रह चुके हैं साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का काम भी वो संभाल चुके है। जानकारी के अनुसार बागड़े 13 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और बहुत कम समय में ही लोकप्रिय हो गए। 1985 में पहली बार भाजपा ने विधायकी का टिकट दिया था।

5 बार रह चुके हैं विधायक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हरिभाऊ किसनराव बागड़े औरंगाबाद के फुलंब्री विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक रह चुके है। हरिभाऊ को इनके चाहने वाले नाना नाम से बुलाते थे।. हरिभाऊ किसानराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलागांव में हुआ था। खेती से इनका विशेष लगाव था, इन्होंने औरंगाबाद में अपने घर का नाम कृषि योग रखा था। कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को खत्म हो गया था। कलराज मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान में राज्यपाल पद की शपथ ली थी।
pc- jansatta,jansatta, tv9