Rajasthan: जान ले 27 अगस्त को क्यों रहेगा जयपुर में आधे दिन का अवकाश, सरकार ने कर दी हैं घोषणा
- byShiv
- 26 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। देशभर में जन्माष्टमी का पर्व की धूम है। ऐसे में आज आधी रात में भगवान कृष्ण का जन्म होगा। ऐसे में यह पर्व आज राजधानी जयपुर में भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर में स्थित गोविंद देव जी, अक्षयपात्र, इस्कॉन, राधा दामोदर जी, गोपीनाथ जी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष सजावट की गई हैं।
निकलेगी शोभायात्रा
बता दें की आज जन्माष्टमी पर्व के बाद मंगलवार को यानी के अगले दिन शहर में नंदोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे देखते हुए भजनलाल सरकार ने मंगलवार को जयपुर शहर में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है।
विभाग ने आदेश किए जारी
सामान्य शासन विभाग ने आदेश जारी करते लिखा कि ‘भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा के उपलक्ष्य में दिनांक 27.08.2024 (मंगलवार) को मध्यान्ह 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राजस्थान सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों के लिए आधे दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।
pc- total tv