Rajasthan: अपनी सरकार से नाराज दिखे लालसोट विधायक रामबिलास मीणा, कह गए मंत्री जी के लिए बड़ी बात
- byShiv
- 03 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं, लेकिन काम नहीं होने से पार्टी के ही विधायक नाराज दिखाई दे रहे है। ताजा मामला दौसा जिले के लालसोट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामबिलास मीणा का है। इस समय उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी सरकार को घेर रहे हैं। मीणा कह रहे हैं, मंत्रियों से मिलते हैं कि पोस्टिंग कर दो... ऑफिस खाली पड़े हैं जेईएन नहीं हैं, एईएन नहीं हैं, कर्मचारी नहीं है।
विधायक मीणा आगे मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर निशाना साधते हुए कहते हैं, खर्रा जी के पास चौथी दफा आया हूं. पर इनको कुछ मतलब नहीं है। भाजपा विधायक के इस तरह के बयान के बाद अब सियासत चर्चा तेज हो गई है। विधायक ने तो यहा तक कह दिया हैं की ऐसा लग रहा है की जैसे सरकार ही नहीं बदली है।
वहीं अब कांग्रेस भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा का रही है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि अगर सरकार में भाजपा के विधायकों के ही काम नहीं हो रहे तो किस के काम होंगे? बता दें कि रामबिलास मीणा दौसा जिले की लालसोट विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं।
pc- bhaskar