Rajasthan: शराब माफियाओं का कहर, युवक को दी मौत की तालिबानी सजा, अब वीडियों हो रहे वायरल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की नई सरकार भले ही क्राइम कम होने की बात कह रही हो, लेकिन जो हालात हैं और जो मारपीट के वीडियों सामने आ रहे हैं वो सरकार के लिए किसी सबूतों से कम नहीं है। जी हां राजस्थान के झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके में एक बड़ी घटना सामने आई हैं, जहां कुछ शराब माफियाओं ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला है। ये घटना सूरजगढ़ थाना इलाके में 14 मई की बताई जा रही है।

अब वीडियों हो रहे वायरल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो थाना इलाके के बलोदा गांव में शराब माफियाओं द्वारा गांव के युवक रामेश्वर वाल्मीकि का अपहरण कर बेहरमी से मारपीट कर हत्या कर देने के मामले में अब शराब माफियाओं द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट के वीडियो सामने आये हैं। जानकारी के अनुसार वीडियो में शराब माफिया युवक के पैर बांध कर लाठियों से जमकर मारपीट कर रहे हैं।

युवक की हो चुकी है मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो वीडियो हैं उसमें युवक के हाथ पैर दो युवक पकड़े हुए हैं, जबकि एक युवक लाठी से जमकर मारपीट कर रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक रामेश्वर का शराब माफिया अपहरण कर ले गए थे, जिसके बाद एक हवेली में बेरहमी से मारपीट की। जिसके कारण युवक की मौत हो गई, जिसके बाद शराब माफिया युवक को उसके घर के सामने डाल कर चले गए थे। खबरों की माने तो इस प्रकरण में मामला दर्ज होने के बाद सूरजगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ चिंटू राजपूत निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ पीके मेघवाल निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा मेघवाल निवासी उरीका, सुभाष उर्फ चिंटू मेघवाल निवासी बलौदा, सतीश उर्फ सुखा मेघवाल निवासी बलौदा को गिरफ्तार कर लिया है। 

pc- zee news