Rajasthan: सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में बड़ा हादसा, कार सवार सात लोगों की जलकर हुई मौत
- byEditor
- 15 Apr, 2024
इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान की सीकर के जिले के फतेहपुर शेखावाटी में में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया और हादसा भी ऐसा की सात लोगों की जलकर मौत हो गई। जी हां घटना फतेहपुर शेखवाटी के आशीर्वाद चौराहे के पास स्थित पुल पर हुई। दोपहर में कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार सात लोग जिंदा जल गए। कार में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित सात लोग सवार थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी के अनुसार पुल पर कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान ट्रक में भी आग लग गई।
खबरों की माने तो पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। सालासर बालाजी मंदिर से हिसार जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
pc- zee news